Tuesday, 15 November 2022

तत्सम एवं तद्भव शब्द

तत्सम एवं तद्भव शब्द:- 

तत्सम शब्द:- संस्कृत के वे शब्द जो हिंदी में ज्यों के त्यों ग्रहण किये गए हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं ।

उदाहरण-  आर्थिक, संघर्ष आदि ।

तद्भव शब्द :- संस्कृत के वे शब्द जो किंचित परिवर्तन के साथ हिंदी में ग्रहण किये गये हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं ।
उदाहरण-  आँख, गेहूँ आदि ।


#लक्ष्य_कोचिंग_सेंटर_सिमरा 

#dalpistudypoint 


No comments:

Open Book Exam 2024-25

पूर्व त्रैमासिक परीक्षा 2024-25  Download Pepar (Chemistry)  Click Here