Thursday, 10 November 2022

 धातुओं के भौतिक गुणधर्म:- 

1. अवस्था:-   धातुएँ  सामान्य ताप पर ठोस होती हैं । अपवाद -पारा ( द्रव अवस्था) ।
2. कठोरता :- धातुएँ समान्यतः कठोर होती हैं । प्रत्येक धातु की कठोरता अलग-अलग होती है । अपवाद- सोडियम तथा पोटेशियम नरम धातुएँ हैं ।
3. आघातवर्ध्यनीयता (आघातवर्ध्यता) :- धातुओं को हथोड़े से पीटने या जोरदार आघात करने पर इन्हें चादर रूप( पतली चादर) में परिवर्तित किया जा सकता है ।

No comments:

Open Book Exam 2024-25

पूर्व त्रैमासिक परीक्षा 2024-25  Download Pepar (Chemistry)  Click Here